CCC Online Form 2023 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) जो कि एक सरकारी संस्था है NIELIT हर महीने सीसीसी कोर्स के लिए ऑनलाइन फॉर्म द्वारा सभी विद्यार्थियों को आवेदन के लिए आमंत्रित करता है| CCC Online Test यदि आप कंप्यूटर में रुचि रखते हैं और ट्रिपल सी का कोर्स करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक और ध्यान से पढ़ें जिसमें आपके लिए ट्रिपल सी कोर्स की सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक दी गई है |
NIELIT क्या है?
NIELIT एक सरकारी संस्था है रा.इ.सू.प्रौ.सं. में प्रति महीने कंप्यूटर सर्टिफिकेट सीसीसी के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी करता है NIELIT का फूल फॉर्म National Institute of Electronics and Information Technology है|
CCC Online Form 2023 Details
Organization Name | NIELIT |
Mode of Application | Online |
Category | Admission |
Course Name | CCC (Course on Computer Concepts) |
Application Fee | 590/- |
Last Date | 31/12/2023 |
Official Website | www.student.nielit.gov.in |
CCC Course क्या है?
CCC का फुल फॉर्म “कोट्स ऑन कंप्यूटर कंसेप्ट” Course on Computer Concept – CCC ka Full Form है| जैसा कि Full Form CCC से आपको जाहिर हो रहा होगा कि यह कंप्यूटर कंसेप्ट है | यह एक सर्टिफिकेट कोर्स है और इसके लिए आप ट्रिपल सी फॉर्म द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते कोर्स कंप्लीट हो जाने के पश्चात सीसीसी परीक्षा पास कर संस्थान से अपना सर्टिफिकेट ले सकते हैं|
CCC कंप्यूटर पर आधारित सिलेबस है और इसको कम्प्लीट करने की कुल अवधि 80 घंटे का है जिसमें थ्योरी 32 घंटे की और प्रैक्टिकल 48 घंटे का होता है| | यह कोर्स सरकारी संस्था द्वारा विद्यार्थियों को कंप्यूटर की बुनियादी स्तर की जानकारी प्रदान कर आईटी फील्ड में जाने की अनुमति प्रदान करता है|
All Important Document for CCC Apply
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार कार्ड
- स्टूडेंट आईडेंटिटी कार्ड
- बैंक खाता
Eligibility Criteria
CCC Computer Course सीसीसी कोर्स के लिए उम्मीदवार की कोई मिनिमम क्वालीफिकेशन क्राइटेरिया नहीं है यहां पर कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन करके सीसीसी कोर्स कंप्लीट कर सकता है या यूं कहें तो कक्षा पांचवी पास हो या फिर आठवीं पास सीसीसी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है सीसीसी उसके लिए कोई भी शैक्षणिक योग्यता लागू नहीं की गई है|
Application Fee | सीसीसी ऑनलाइन फॉर्म फीस
सीसीसी ऑनलाइन फॉर्म फीस 590/- रुपए रखी गई है ध्यान रखने योग्य बात यह है कि जब तक आप एप्लीकेशन फीस जमा नहीं करते आपका एप्लीकेशन को पूरा भरा हुआ नहीं माना जाता है| सीसीसी फॉर्म कम्प्लीट होने के एक महीने बाद संस्था द्वारा आपका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा एडमिट कार्ड मैं परीक्षा केंद्र की जानकारी मिल जाएगी जहां पर आपको CCC Exam 2023 के लिए जाना होगा |
How to Apply for CCC Online Form 2023-24
सीसीसी ऑनलाइन फॉर्म द्वारा भरना बहुत ही आसान है CCC Registration ऑनलाइन आवेदन के लिए आप साइबर कैफे द्वारा आवेदन कर सकते हैं या फिर खुद के कंप्यूटर या फिर एंड्राइड मोबाइल द्वारा आवेदन कर सकते हैं Onlin Form Kaise Bharte Hain सीसीसी ऑनलाइन फॉर्म द्वारा आवेदन करने की जानकारी नीचे दी गई है सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें CCC Online Form Apply 2023
- सबसे पहले विद्यार्थी को ऑनलाइन वेबसाइट nielit.gov.in पर जाना होगा |
- इसके बाद दाई तरफ दिए अप्लाइ ऑनलाइन पे क्लिक करें |
- नया पेज खुलने के बाद सीसीसी ब्राउसर को ध्यान पूर्वक पढ़ें |
- इसके बाद नीचे दिए घोषणा पर टिक्कर लगाए और आई एग्री पर क्लिक करें |
- अब सीसीसी फॉर्म में दिए सभी रिक्त स्थानों को ध्यान पूर्वक भरने के बाद फोटो, हस्ताक्षर और बाएं हाथ के अंगूठे के निशान अपलोड करें केपचा भरें और नीचे दिए बॉक्स पर क्लिक करें|
- इसके बाद अंत में पूरे फोन को दोबारा देखिए और सभी त्रुटियों को ठीक करने के बाद नीचे दिए सबमिट पे क्लिक करें|
- फोरम की स्थति जांच करने के लिए CCC Form Status लिंक पे क्लिक करें |
Important Link – Nielite CCC Course
Apply Online | Official Website |
CCC Brochure | Payment Instruction |
CCC Admit Card | CCC Exam Result |
CCC Certificate | सीसीसी प्रमाण पत्र
CCC Course Certificate: सीसीसी कोर्स कंप्लीट हो जाने के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी संस्था से अपना सर्टिफिकेट ले सकते हैं| जिसके बात बाद कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर और सोशल मीडिया ऑपरेटर पदों पे सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा प्राइवेट कंपनी में भी आवेदन कर नौकरी पा सकते हैं |
CCC Ki Tayari Kaise kare
सीसीसी परीक्षा के लिए तईयारी करना बहुत ही आसान है यदि आपने सीसीसी ऑनलाइन फॉर्म भरा है और अब परीक्षा देने वाले है तो सीसीसी परीक्षा की तैयार के लिए यूट्यूब पे जा सकते है जहा पे आपको कई विडिओ मिल जाएगा जिससे आप CCC Ki Taiyari Kaise Kare के बारें में जान सकते है |
FAQs – CCC Online Form 2023
सीसीसी का फॉर्म कब आएगा 2023?
ट्रिपल सी ऑनलाइन फॉर्म 2023 के लिए आवेदन 1 जनवरी 2023 से कर सकते हैं |
सीसीसी फॉर्म ऑनलाइन 2023 कैसे भरें?
सीसीसी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए CCC आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in पे जाने के बाद ब्राउसर में दिए सभी डीटेल को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद आसानी से भर सकते है |
सीसीसी कोर्स की फीस कितनी होती है?
सीसीसी कोर्स नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा करने पे आपसे ₹590 शुल्क देना होगा | इसके अलावा आप किसी अन्य संस्था से इस कोर्स को करते है तो संस्था अनुसार फीस सभी की अलग होती है| जिसके लिए संस्था से कान्टैक्ट कर पता कर सकते है|